बटाला, 06जनवरी (रमेश बहल)-जय महाकाल कलब की ओर से स्थानीय ईमली मुहल्ला में महामाई का विशाल जागरण करवाया गया। जागरण दौरान भारी संखया में श्रद्धालु उपस्थित हुई। इस मौके जागरण दौरान मुखयातिथि के तौर पर वार्ड की पार्षद शशि चंदा उपस्थित हुई। कलब चेयरमैन एडवोकेट चन्द्र चंद्रा व मुखयातिथि शशि चंदा ने महामाई की ज्योति प्रज्जवलित कर जागरण शुरू करवाया। इस मौके पर मुखयातिथि ने जागरण दौरान पार्षद शशि चंदा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सममानित किया। पार्षद शशि चंदा ने जय महाकाल कलब की अेार से करवाए जागरण की बधाई देते हुए कलब द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। जागरण दौरान वाइस आफ पंजाब कलाकार भावेश मटू, कमल बैंस व कवल वडाली ने महामाई के भजनों का गुणगान करके संगत को मंत्रमुगध किया। इस मौके पर अन्यों कें अलावा सन्नी मेहरा, अमित शर्मा, कुनाल शर्मा, रजत मेहरा, अभिषेक मेहरा, रोहित सेखड़ी, रोहित मेहरा, मानव शर्मा, साहिल शर्मा, रोहित धवन, नीरज फोटोग्राफर, अक्षय मेहरा, कनव महाजन, सुभम मेहरा, आशु चंदा, हरि चंदा, सचिन सेखड़ी, बिट्टू, राहुल आदि उपस्थित थे।