बीको कंपलैकस में रखवाए सुंदरकांड पाठ में कांग्रेसी नेता अमनदीप जैंतीपुर साथियों सहित हुए नतमस्तक
बटाला, 24 जनवरी (लखन पाल)-अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में बटाला में बीको कंपलैकस के राम भकतों द्वारा सुंदर कांड के पाठ करवाए गए जिसमें हल्का बटाला से सीनियर कांग्रेसी नेता एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने साथियों सहित शामिल हो कर प्रभु श्रीराम जी का आर्शीवाद लिया व राम भकतों के साथ इस धार्मिक महोत्सव की खुशी सांझी की। इस मौके एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने कहा कि राम भकतों की 500 साल से चलती आ रही मांग पूरी हो गई है। जिसके चलते बटाला सहित पूर देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहाकि पूरे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में बिराजमान हो गए है। एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर ने आगे कहा कि आज जो बीको कंपलैकस के राम भकतों द्वारा सभी को सांझा करके जो कार्यक्रम किया गया है वह बहुत ही खुशी वाली बात है। हम सभी को एकजुट होकर सभी धर्मों के लोगों को मिल कर खुशी मनानी चाहिए। इस मौके एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर व उनके साथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पार्षद हरिन्दर सिंह, पार्षद अनिल सेखड़ी, पार्षद जागीर खोखर, पार्षद सुधीर चंदा, पार्षद कस्तूरी लाल, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद सुखदेव सिंह बाजवा, पार्षद जरमनजीत सिंह बाजवा, पार्षद सर्बजीत सिंह बाजवा, रमन नैयर प्रधान जिला गुरदासपर सेवा दल, गुलशन कुमार मार्बल वाले, रमेश बूरा, प्रवीण सानन, राजेश बिट्टू, जुझार सिंह, बंटी प्रधान, विनय अबरोल,ख् रजनीश शर्मा, भोला पूरी, नरिन्दर सेखड़ी पूर्व पार्षद , चंदव चंदा, सन्नी बबर, भूपिन्दर सिंह नामधारी, जगजोत सिंह संधू, सोनू शेरगिल, नरिन्दर मेहता, राम दास, सुरजीत कुमार काका, नरेश कपूर आदि उपस्थित थे।