आप नेता विजय त्रेहण की पत्रकार को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुखयमंत्री भगवंत मान के साथ खिंचाई फोटो दिखा कर विजय त्रेहण लोगों से पैसों की ठगी करता है-रवि रंधावा

बटाला, 25 जनवरी (लखनपाल) कभी गरीब विधवा महिला से पैसे ठगने तो कभी लोगों से पुलिस के नाम पर पैसे लेने वाले मामलों में घिरो रहने वाला आप नेता एक बार फिर विवाद में आ गया है इस बार आप नेता विजय त्रेहण ने एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता पत्रकार हरप्रीत सिंह रवी रंधावा वासी गांव कोट खजाना थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां ने बताया कि मैने पटवारी बलविंदर सिंह भापा के खिलाफ रिश्वत लेने व फर्जी दस्तावेज लेने के संबंध में माननीय हाईकोर्ट पंजाब एंड हरियाणा में एक पटीटशन दायर की थी जिसके आधार पर उकत पटवारी के विरुद्ध थाना सिटी बटाला में मामला दर्ज भी हुआ है। पत्रकार रवि रंधावा ने बताया कि विजय त्रेहण अपने आप को आम आदमी पार्टी का लीडर बताता है उसने उकत दोषी पटवारी से इस मामले में राजीनामा करवाने के लिए मोटी रकम व बटाला में एक प्लाट भी लिया है। जिस कारण उकत विजय त्रेहण व उसका भाई पवन त्रेहण उसको डराते धमकाते थे, सितंबर 2023 में उसके साथी के दफतर पर भी उकत व्यकितयों द्वारा हमला करवाया गया है। जिस संबंध में भी थाना सिटी बटाला में मामला दर्ज है। उसने कहा कि उकत व्यकितयों द्वारा उसको व उसके साथी पत्रकार को पहले भी जान से मारने की धमकीयां दी जा रही है व अपनी राजनीतिक पहुंच व असर रसूख कारण झूठे केसों में फंसाया जा रहा है जिसके संबंध में उसके द्वारा पुलिस को शिकायतें भी दी थीं व माननीय हाईकोर्ट में पटीशन भी दायर की है। उसने बताया कि उकत विजय त्रेहण व मुखयमंत्री पंजाब की अपने साथ फोटो दिखा कर जोगिन्दर कौर नाम की बुजुर्ग विधवा महिला से पुलिस को रिश्वत देने के लिए 67 हज़ार की ठगी मारी थी जिसकी खबर उकत पत्रकार की ओर से की जा रही थी। पत्रकार रवि रंधावा ने बताया कि विजय त्रेहण द्वारा बीते शनिवार को उसको फोन करके जान से मारने की धमकीयां दी जिसकी रिकार्डिंग उसके पास है। पत्रकार ने बताया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस चौकी काला अफगाना में दी जिस पर कार्रवाई करते पुलिस थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार ने मुखयमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान को अपील की कि ऐसे अपराधी अकस वाले व्यकित जो उनका व उनकी आम आदमी पार्टी का नाम प्रयोग करके व मुखयमंत्री के साथ खिंचाई फोटो का इस्तेमाल करके भोले भाले लोगों के साथ ठगीयां मार रहे हैं व जहां तक कि पत्रकारों को भी अपनी पहुंच दिखा कर जान से मारने की धमकियां देकर जनता व पत्रकारों को डरा धमका रह हैं ऐसे व्यकित को पार्टी से बाहर निकाल कर कार्रवाई की जाए। उसने कहा कि उकत विजय ने फोन करके यह भी धमकी दी है कि उसके खिलाफ पहले भी बहुत सारी शिकायतें गई हैं व मामले दर्ज हैं लेकिन आज तक उसका कुछ नही बिगड़ा कयोंकि न ही आज तक उस पर कोई कार्रवाई हुई है न ही आगे कार्रवाई होगी मुझे विजय त्रेहण को कोई भी हाथ नही डाल सकता। रवि रंधावा ने कहा कि लोगों के साथ साफ सुथरा शासन देने का वादा करके आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता में आई थी लेकिन विजय त्रेहण जैसे नेता सरेआम गुंडागरदी कर रहे हैं अपने सोशल मीडिया पर अपनी मुखयमंत्री के साथ खिंचाई फोटो लगाकर व दिखा कर लोगों को डरा व धमका रहा है जो कि पंजाब की कानून व्यवथा पर बहुत बड़ा सवालिया निशान है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]