ड्रोन के माध्यम से भेजा हेरोइन का पैकेट गन्ने के खेत से बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरदासपुर, 22 फरवरी (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-डेरा बाबा नानक में पुलिस को गन्ने के खेत में हेरोइन मिलने की सूचना मिली। जब पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया तो उन्हें खेत में एक पैकेट बरामद पड़ा हुआ मिला। पैकेट पर नीले रंग की टेप से लगी हुई थी। जिसके बाद पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि यह पैकेट ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में फेंका गया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के अधीन पुलिस चौकी धर्मकोट की ओर से किसान की सूचना पर गन्ने के खेतों में पड़ा हेरोईन का पैकेट बरामद किया है। जानकारी अनुसार किसान गुरलालदीप सिंह निवासी गुरचक्क ने पुलिस को सूचना दी कि उसके खेत में एक संदिग्ध पड़ा हुआ है।सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज सहायक सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गन्ने के खेत की सर्च की तो उन्हें एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट पीले रंग की टेप से लपेटा हुआ था। उस पर एक कुंडी भी लगी हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पैकेट ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में फेंका गया है। इस संबंधी पुलिस ने हवाई उल्लंघन और भारतीय क्षेत्र में नशा भेजना सहित अलग-अलग धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई जारी है।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]