चंडीगढ़, 22 फरवरी (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-पंजाब का बजट सत्र एक मार्च को शुरू होगा और पांच मार्च को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। यह फैसला आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट की मीटिंग के बाद मीडिया कर्मियों को कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एक मार्च को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का अभिभाषण होगा। उस पर दो दिन बहस के बाद पांच मार्च को बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजट सत्र 15 मार्च तक चलेगा।
पिछले कई सालों से पंजाब के कॉलेजों में एडहाक के तौर पर , पार्ट टाइम या गेस्ट फेकल्टी के तौर पर काम कर रहे अध्यापकों को स्थायी नियुक्ति के लिए आयु की सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 45 साल कर दी गई है। चीमा ने कहा कि पिछले लंबे समय से पंजाब के कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हुई थी जिस कारण एडहाक ,पार्ट टाइम, गेस्ट फेकल्टी आदि पर काम करने वाले अध्यापकों की आयु 37 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। चूंकि सरकार ने हाल ही में पंजाब लोक सेवा संघ से 612 पदों पर भर्ती करने की सिफारिश की हुई है इसलिए इस पर आवेदन करने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी।