धारदार हथियारों से किया हमला
1 मार्च,कपूरथला (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-पंजाब में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। अब कपूरथला के सिविल अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर एक युवक की धारदार हथियारों से हमलाकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम गांव तलवंडी महिमा में पुरानी रंजिश में दो गुटों में झगड़ा हो गया था। झगड़े में राजकुमार के सिर में चोट आई थी। उसका बेटा जसप्रीत सिंह अपने पिता के पास सिविल अस्पताल आया था।इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जसप्रीत सिंह पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह आपातकालीन वार्ड के बाहर कार में बैठा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तेजधार हथियारों से जसप्रीत की गर्दन और सिर पर हमला किया। जसप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी अर्बन स्टेट की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
बता दें कि कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नेता और आम लोग सिविल अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर 24 घंटे पुलिस की तैनात की मांग कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस तैनात होती तो शायद यह घटना न होती।