चंडीगढ़, 2 मार्च (ऑनफैक्ट ब्यूरो)- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा के इशारों पर वकील की ड्रेस में कोर्ट के अंदर घुसकर गैगस्टर भूप्पी राणा पर फायरिंग करने की फिराक में घूम रही युवती को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
युवती की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव नरहार निवासी माया उर्फ कशिश उर्फ पूजा शर्मा के रूप में हुई। युवती ने हाथ पर एके-47 का टैटू बना है। पूछताछ में सामने आया कि वह भी गैंगस्टर बनना चाहती थी। एसपी केतन बंसल व डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह ने बताया कि पूजा शादीशुदा है। विवाद होने के कारण उसने घर छोड़ दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वह हीस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ हनी के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आई। गोदारा ने उसे 25 हजार रुपये व एक मोबाइल देकर चंडीगढ़ जाने को कहा। चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के कहने पर रोहतक के सचिन, उमंग व फरीदाबाद के टाइगर इससे मिले। ये लोग 11 दिन से चंडीगढ़ में घूम रहे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि कोर्ट के अंदर वकीलों की ड्रेस में गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने वाले थे। अहम बात सामने आई है कि भूप्पी राणा का कत्ल पूजा शर्मा को करना था। पूछताछ में सामने आया है कि पूजा शर्मा गैंगस्टर रोहित गोदारा के लगातार संपर्क में थी। राजन की हत्या होने पर रची थी।