साले के साथ शादी में गया था एनआरआई, हाईवे किनारे मिला शव, गोली मारकर की गई हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पठानकोट, 4 मार्च (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-पठानकोट के हलका भोआ के रहने वाले एक एनआरआई की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी हल्का भोआ के गांव चक्क अमीर के रूप में हुई है। हत्यारों ने इस वारदात को फिल्मी स्टाइल दिया है। जिला पुलिस ने मौके पर पहुंच शव और मृतक की गाड़ी को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है। वारदात का गंभीरता से पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक हरदेव सिंह के रिश्तेदार दविंदर सिंह ने बताया कि हरदेव रविवार को अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी में गया था। हरदेव सिंह के साथ उसकी पत्नी का भाई बानू भी गया था। सोमवार सुबह राहगीरों से सूचना मिली थी कि हरदेव सिंह की लाश हल्का भोआ के गांव परमानंद हाइवे सर्विस लेन सड़क किनारे पड़ी हुई है। जिसके बाद परिवारक सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि हरदेव सिंह की किसी ने गोलियां मार हत्या कर दी थी। दविंदर सिंह ने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत वारदात की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]