देश के लोग कांग्रेस पार्टी की विकासकारी नीतियों पर लगाएंगे मोहर : अमनदीप जैंतीपुर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बटाला, 4 जून (रमेश बहल): इन लोक सभा चुनावों देश निवासी कांग्रेस पार्टी की विकासकारी नीतियों पर मोहर लगातार हेतु कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएंगे। इन विचारों का प्रगटावा हलका बटाल से कांग्रेसी के सीनियर नेता एड. अमनदीप जैंतीपुर ने बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते जरुरी वस्तुएं मध्य वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और इस बार लोगों ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पंजाब और पंजाबियों की भलाई को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि लोक सभा हलका गुरदासपुर के विकास की तरफ किसी भी पार्टी के नेता ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यह हलका विकास पक्ष से काफी पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में पूरी तरह से मजबूत है और पार्टी इन चुनावों में भारी बहुमत से जीत अर्जित करेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]