जो पार्टियां अपने वर्करों का सम्मान नही करती वह जल्द ही अपना वजूद खत्म कर लेती हैं: हल्का इंचार्ज नरेश महाजन
अकाली दल की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए हमेशा यत्नशील रहूंगा: प्रदीप शर्मा
बटाला, 6 जनवरी (लखन पाल)- बटाला में भाजपा वर्करों की अकाली दल में शामिल होने की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है आज फिर बटाला भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भाजपा के मौज़ूदा स्र्र्पाेट्स सैल के मौजूदा जिला प्रधान व भाजपा सिटी मंडल के जनरल सक्तर प्रदीप शर्मा अपने आधी दर्जन से अधिक साथियों जिनमें शिवम मिश्रा (मौज़ूदा सक्तर भाजपा सिटी मंडल), अंकित (मौज़ूदा प्रधान भाजपा सिटी मंडल के आईटी सैल), मोनू पहलवान (मौज़ूदा कार्यकारी सदस्य भाजपा सिटी मंडल), विकास कुमार (वाइस प्रधान भाजपा युवा मोर्चा), विशु (मौज़ूदा सोशल मीडिया को कनवीनर), विशाल (मौज़ूदा कार्यकारी सदस्य भाजपा सिटी मंडल), सुनील राय (मौज़ूदा कार्यकारी सदस्य भाजपा सिटी मंडल), गुरिन्दर सिंह (मौज़ूदा कार्यकारी सक्तर भाजपा सिटी मंडल) तथा अनिल अग्रवाल व अन्य वर्करों की ओर से अकाली दल बाला के हल्का इंचार्ज नरेश महाजन की अगुवाई कबूलते पूर्व मंत्री पंजाब सरकार व उप प्रधान शिरोमणि अकाली दल अनिल जोश व गुरदासपुर के देहाती जिला प्रधान रमनदीप सिंह संधू व शिरोमणि अकाली दल के जत्थेबंदक सक्तर सुरिन्दर छिंदी की हाजि़री में शिरोमणि अकाली दल बादल में शामिल हुए। इस मौके पूर्व मंत्री अनिल जोशी व हल्का इंचार्ज नरेश महाजन ने शामिल होने वालों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौक बोलते हुए प्रदीप शर्मा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की नीतियों से बहुत प्रभावित हुए हैं, शिरोमणि अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जो पंजाब वासियों के हितों के लिए लड़ती आ रही है, मैं अपनी टीम सहित अकाली दल बादल की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए हमेशा यत्नशील रहूंगा। इस मौके पूर्व मंत्री अनिल जोश व रमनदीप सिंह संधू ने कहा कि अकाली दल की ओर से हमेशा ही अपने वर्करों को समय समय पर बनता मान सम्मान दिया जाता है व अपने वर्करों के साथ डट कर खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिया कि शामिल होने वालों को जल्द ही बनता मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके शिरोमणि अकाली दल के बटाला हल्का इंचार्ज नरेश महाजन ने कहा कि जो पार्टियां अपने वर्करों का मान सम्मान नही करती हैं उनका वजूद जल्द ही खत्म हो जाता है, भाजपा सिर्फ भारत का विनाश कर रही है विकास नही। इस मौक अन्यों के अलावा सुरेश महाजन, राज कुमार काली, राकेश महाजन, उपकार सिंह, सुखदेव महाजन, अंशु हांडा, अजय महाजन आदि उपस्थित थे।