होशियारपुर, 29 फरवरी (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-पंजाब के होशियारपुर में रेलवे फाटक पर जोरदार धमाका हुआ है। हादसे में रेलवे का गेटमैन जख्मी हो गया। इस घटना के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के अलावा पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच करने पर पाया गया कि जमीन में पोटाश दबाया गया था। उसी से धमाका हुआ है। गुरुवार को टांडा के पलाचक्क रेलवे फाटक पर धमाका हो गया। जोरदार आवाज होने से लोगों में दहशत फैल गई। इस धमाके में फाटक पर तैनात गेटमैन सोनू मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के अलावा पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच करने पर पाया गया कि जमीन में पोटाश दबाया गया था। उसी से धमाका हुआ है। एक घंटे के लिए ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई थी। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि घबराने वाली बात नहीं है। पर्रम्भिक जांच में पोटाश से धमाका हुआ सामने आया है। पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही है।
होशियारपुर में रेलवे फाटक पर धमाका, हादसे में गेटमैन जख्मी; लोगों में फैली दहशत
On Fact News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं