चंडीगढ़, 21 अप्रैल (लखनपाल)-हरि कृष्णा जी सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के वाइस चेयरमैन हरि कृष्णा निजी सहायक(PA)पद के लिए अविनाश कल्याण को नियुक्त किया और डायरेक्टर जनरल NP आनंद तथा उन्होंने हरि कृष्ण का धन्यवाद किया निजी सहायक(PA) पद के लिए और हरि कृष्ण ने कहा जल्द ही सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता मंत्रालय से जुड़े कार्यक्रम और मंत्रालय से द्वारा चलाई गई स्कीमों का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी राज्यों के अधिकारियों से मिलेंगे एवं बैठक करेंगे तथा मुख्य अधिकारियों को मिलकर छोटे एरिया में कैंप लगाने सलाह देंगे की कैंप द्वारा लोगों तक मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम अधिक से अधिक आम लोगों तक लाभ पहुंच सके तथा बोर्ड एससी एसटी एवं सफाई कर्मचारी और महिला शक्ति करण पर मुख्य जोर दिया जाएगा महिलाओं को आने वाली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से जल्दी बैठक का दौर शुरू किया जाएगा और उन्होंने कहा सभी राज्यों में वालंटियर रखने का काम बोर्ड जल्दी करने जा रही है आने वाली महिलाओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और पंजाब प्रधान सरदार जत्थेदार जोग सिंह वडाला की हरि कृष्णा सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के वाइस चेयरमैन चर्चा होती रही ।