शैरी की रैली में हल्का इंचार्ज की धमकी, देखूंगा कौन पकड़ेगा अकाली-कांग्रेस का बस्ता, फिर न कहना कि धक्का किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हार की बौखलाहट में धमकियां दे रहे आप वाले, चुनाव आयोग को करेंगे शिकायत-अकाली नेता रविकरण सिंह काहलों

बटाला, 29 अप्रैल (रमेश बहल)-अब मैं देखूंगा डेरा बाबा नानक हल्का में कांग्रेस व अकाली दल का बस्ता कौन पकड़ता है, मैने पिछले दो सालों में किसी को कुछ नही कहा लेकिन एक बात सुन लो मुझे सारे काम कराने आते हैं फिर मुझे कोई चाहे जितना मर्जी बुरा भला कहे कि उसने धक्का किया है यह शब्द बीते दिन हल्का गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर शैरी कलसी द्वारा हल्का डेरा बाबा नानक में की रैली दौरान एक आप नेता की ओर से धमकी भरे लहजे से किए भाषण जिससे हल्का डेरा बाबा नानक की राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। आप नेता द्वारा दी धमकी के बाद हल्का डेरा बाबा नानक से अकाली दल नेता रविकरण काहलों ने जवाब में खुला चैलेंज दिया व कहा कि आप नेता हल्का डेरा बााबा नानक के एक बूथ का नाम भी बताए जहां अकाली दल का बस्ता नही लगेगा। लोक सभा चुनाव 2024 में जहां हर कोई पार्टी वोटरों व वर्करों के साथ तरह तरह के वादे करके पार्टी के उम्मीदवार को वोट डालने की अपील कर रही है वहीं लोक सभा हल्का गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी के हक में चुनाव प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के डेरा बाबा नानक से हल्का इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने विरोध पार्टी के वर्करों को सरेआम धमकाना शुरू कर दिया है।

पिछले दिनों गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी की ओर से डेरा बाबा नानक में एक चुनाव रैली की जिस में शैरी कलसी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज की ओर से सरेआम ये घोषणा की कि जो भी कांग्रेस व अकाली दल का चुनाव में बस्ता पकड़ेगा यदि कोई अकाली दल व कांग्रेस का बूथ लगाएगा उसको वह अच्छी तरह से देख लेंगे। रंधावा ने कहा कि मैने पिछले दो सालों में किसी को कुछ नही कहा लेकिन एक बात सुन लें मुझे सारे काम करवाने आते है फिर मुझे कोई जितना मर्जी बुरा भला कहे कि उसने धक्का करवाया। जहां गुरदीप रंधावा की ओर से दिए इस धमकी भरे बयान से गुरदासपुर हल्का के वोटरों में गुरदीप रंधावा व आम आदमी पार्टी के प्रति रोष पाया जा रहा है वहीं हल्का में यह कथित चर्चाएं भी चल रही हैं कि इस चुनाव रैली में मौजूद अमनशेर सिंह शैरी कलसी  द्वारा इस बयान पर गुरदीप रंधावा को कुछ नही कहा गया व आम आदमी पार्टी के वर्करों द्वारा जयकारे लगाकर रंधावा के इस बयान की सराहना की गई।

आप नेता को मेरा खुला चैलेंज, बताए अकाली दल का बूथ कहां नही लगेगा-रविकरण सिंह काहलों

जब इस मामले में हल्का डेरा बाबा नानक से शिरोमणि अकाली दल बादल के हल्का इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हार की बौखलाहट में आकर ऐसे ब्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पार्टी लोगों के साथ झूठे वादे करके व झूठी गारंटीया देकर सत्ता में आई थी जब उनको जनता मुंह नही लगा रही तो बौखलाहट में अब लोगों को धमकीयां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो अभी तक इन धमकियों से पंजाब का कोई वासी डरा है और न ही डरेगा व डेरा बाबा नानक गुरु नानक सच्चे पातशाह की धरती है जहां गुरु महाराज की मेहर से अकाली दल बूथ हर गाांव में लगता रहा है व जीतता भी रहा है इस बार जो इसने बात की है वह इसकी शिकायत चुनाव कमिश्न से करेंगे व उनका गुरदीप रंधावा को खुला चैलेंज है कि एक गांव बता दे जहां वह बूथ नही लगने देगा रविकरण सिंह उस गांव में जाकर बूथ लगाएगा। उन्होंने कहा कि लोग प्यार से वोट डालते हैं जिस तरह यह धमकियां दे रहा है इसको पता है अब इनका बोरिया बिस्तर गोल होने वाला है, जब कोई हारता हो तो यह ऐसी बाते करता है। उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह रंधावा साहिब लोग प्यार से वोट डालते हैं, जूती से वोट नही लिए जाते वोट प्यार से लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हल्का डेरा बाबा नानक में आम आदमी पार्टी वाले एक भी काम बताएं जो उन्होंने करवाया है इसलिए उनको हार दिख रही है जिस कारण वह ऐसी ब्यानबाजी कर रहे हैं।

क्या कहना है गुरदीप सिंह रंधावा का ?

अकाली दल व कांगे्रस को दी धमकी के संबंध में जब पत्रकारों ने आप नेता गुरदीप सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि सपीच करते समय मेरी जुबान फिसल गई, मेरे कहने कहा मतलब यह था कि 2022 की विधान सभा चुनाव दौरान मेरे वर्करों के साथ धक्का हुआ, मेरे वर्करों का हाथ पकड़ पकड़ कर बाहर निकाला गया व बस्ते भी छीने गए क्योंकि तब इनकी सरकार थी लेकिन अब अकाली दल व कांग्रेस को कहना कि अब बस्ते छीन कर दिखाएं, यह लोकतंत्र है, हम किसी को रोक नही सकते।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]