बटाला की अमन शांति व हिन्दू नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही -प्रधान रमेश नैयर
बटाला में किसी कीमत पर अमन शांति को भंग नही होने दिया जाएगा, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, दोषियों को बखशा नही जाएगा-एसएसपी अश्विनी गोटियाल
बटाला, 1 फरवरी (लखन पाल)-आज बटाला के चकरी बाज़ार में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कुछ शरारती तत्वों की ओर से मोटरसाइकल सवार युवकों की ओर से खालिस्तान जिंदाबाद के तीन पोस्टर दीवारों पर चिपका कर वहां से फरार हो गए। खालिस्तान के पोस्टर लगे देखकर दुकानदारों में रोष की लहर दौड़ आई देखते ही देखते अपनी दुकानें बंद करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप प्रधान रमेश नैयर तुरंत चकरी बाज़ार में पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत की। इस मौके शिवसेना बालठाकरे के रमेश नैयर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैने पहले भी कई बार प्रशासन से अपील की थी कि बटाला के अमन शांति को भंग करने व हिन्दूओं को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है इसलिए शरारती अनसरों को नुकेल डालने के लिए सखत से सखत से कदम उठाएं जाएं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी ललित पुलिस टीम सहित चकरी बाज़ार में पहुंचे और घटना की जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी ललित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, अमन शांति को किसी कीमत पर भंग नही होने दिया जाएगा। घटना की जांच चल रही है मामले में शामिल दोषियों को बखशा नही जाएगा।
नाबालिग सहित दो गिरफतार, मामले की जांच चल रही है-एसएसपी अश्विनी गोटियाल
उकत घटना को लेकर एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल की ओर से प्रैस वार्ता की गई। प्रैस वार्ता दौरान एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चकरी बाज़ार के बाहर अज्ञात स्कूटरी सवार युवकों की ओर से खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए गए है जिस पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच के लिए डीएसपी सिटी ललित कुमार की अगुवाई वाली टीम की ओर से काम किया गया। बाज़ारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोषियों की तालाश की गई जिसके तहत पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से काम किया तथा नाबालिग सहित दो को गिरफतार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि दोषी बाऊली इंद्रजीत के निवासी है एक का नाम बलविंदरजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह तथ दूसरा नाबालिग होने की वजह से पहचान छुपाई गई है। दोनों से की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने यह पोस्टर एक कैफे से कंप्यूटराइज़ड निकाले थे उन्होंने इसे दस जगह लगाने से जिनमें से एक पोस्टर चकरी बाज़ार, एक किला मंडी तथा एक प्राचीन काली माता मंदिर के पास लगाया था। आरोपियों का बैकग्राऊंड जांच किया जा रहा है कि कहीं कोई क्रिमिनल बैकग्राऊंड तो नही फिल्हाल पुलिस की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है। एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 10 जुर्म 153-ऐ तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है।