मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अभी और पड़ेगी गलाने वाली सर्दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

18 जनवरी (ऑन फैक्ट ब्यूरो)- दिल्ली, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों को रहात मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक उत्तर भारत में सुबह के समय घने से घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है.  दिल्ली, उत्तर भारत पर शीतलहर और घने कोहरे की मार पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब और हरियाणा में कोहरे और ठंड वजह से कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी है. हवा चलने की वजह से गलन और ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों तक इस ठिठुरन देने वाली ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. 18 जनवरी तक ऐसे ही ठंड बनी रहेगी. 18 जनवरी के बाद ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

कब तक मिलेंगी कोहरे से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तरी मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 जनवरी तक कोहरे और शीतलहर चलने की संभावना है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]