1 मार्च,गाजियाबाद(ऑनफैक्ट ब्यूरो)-गाजियाबाद में एक दस वर्षीय बच्ची पर पिटबुल ने हमला कर दिया। बच्ची के मुंह को कुत्ते ने जबड़े में फंसा लिया और कई मिनट तक नोचता रहा। घायल बच्ची को देखकर तीन अस्पतालों के डॉक्टरों ने मना कर दिया। वहीं, अब वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।
शालीमार गार्डन में अपनी सहेली से मिलने जा रही दस वर्षीय आलिया पर खुला घूम रहे पिटबुल ने हमला कर दिया। बच्ची के मुंह को कुत्ते ने जबड़े में फंसा लिया और कई मिनट तक नोचता रहा। चीख-पुकार सुनकर बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडा मारकर किसी तरह बच्ची को बचाया और परिवार को सूचित किया। इस मामले में परिजनों ने पिटबुल पालक के खिलाफ डीएलएफ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया। कुत्ता मालिक ने बच्ची के इलाज का खर्च वहन करना स्वीकारा है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात आठ बजे की है। डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाली दस वर्षीय आलिया रात करीब आठ बजे शालीमार गार्डन में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। सहेली मानवी के पिता ने पिटबुल पाला हुआ है। आलिया जब उनके घर पहुंची तो परिवार के सभी सदस्य छत पर थे और नीचे उनका पालतू कुत्ता पिटबुल खुला घूम रहा था। आलिया को देखते ही कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसके चेहरे को नोचने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडा मारकर बचाया।
जख्मी आलिया को परिजन पहल गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन घाव से खून आने का सिलसिला न रुकने पर बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे परिजन पास के दो निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने इलाज से इंकार कर दिया। बाद में वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया, जहां उसके चेहरे की सर्जरी की गई। बच्ची के पिता नाज मोहम्मद ने बताया कि घटना वाली रात ही उन्होंने डीएलएफ चौकी में कुत्ता मालिक के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सुलहनामा लिखवा लिया है। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है।