रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, रंजिश में इलाके के बदमाश ने किया था हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इलाके में ही रहने वाले बदमाश दिनेश उर्फ टीनू ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाश से फौजी ने जमकर मुकाबला किया।

दिल्ली, 19 अप्रैल (ऑनफैक्ट ब्यूरो)-खांडसा गांव में बृहस्पतिवार को घर से बाहर निकल रहे एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाके में ही रहने वाले बदमाश दिनेश उर्फ टीनू ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाश से फौजी ने जमकर मुकाबला किया। घायल होने के बावजूद फौजी उससे भिड़ गया। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर रिटायर्ड फौजी के रिश्तेदार सोहित ने बदमाश पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया।

घायल फौजी और बदमाश दोनों को मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दाेनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-37 थाना पुलिस, अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से सीसीटीवी फुटेज  को कब्जे में ले लिया है। खांडसा गांव में 55 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुनील का परिवार रहता है। दोपहर को सुनील अपने घर से कहीं बाहर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए दिनेश उर्फ टीनू (34) ने उस पर फायरिंग कर दी।
  बदमाश ने कई राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली सुनील को लग गई। घायल होने के बावजूद सुनील ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया और उस पर डंडे से कई वार किए। इसी बीच गोली की आवाज और शोरगुल सुनकर सुनील का रिश्तेदार सोहित वहां पहुंचा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]