13 किलो अफीम. 1 ट्रक समेत 4 काबू. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर को मिली बड़ी कामयाबी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

13 किलो अफीम. 1 ट्रक समेत 4 काबू.
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर को मिली बड़ी कामयाबी

अमृतसर (लखनपाल)- माननिय एसएसपी पुलिस जिला अमृतसर की और से नशे व असामाजिक तत्वों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर को मिली बड़ी कामयाबी मिली है,
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर की और से भारी मात्रा में अफीम समेत ट्रक व चार लोगों को काबु करने का दावा किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्होने पुलिस पार्टी जिसमें सब इंस्पेक्टर निवरित पाल सिंह. एएसआई सरूप सिंह, हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह,हेड कांस्टेबल तरसेम सिंह, कांस्टेबल सुखविंदर सिंह. कांस्टेबल रजिंदर सिंह के साथ एरिया बटाला-जालंधर पर गश्त कर रहे थे कि एक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि कुश व्यक्ति यूपी, बिहार से ट्रकओं पर अफीम लाकर पंजाब में अलग अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. अभी भी वो एक ट्रक में भारी मात्रा में अफीम लेकर बटाला-जालंधर बाईपास की तरफ हैं उनकों काबु किया जा सकता है. जांच अधिकारी अमनदीप सिंह ने आगे बटाया की सूचना के आधार पर जब उक्त एरिया में जाकर देखा तों कुश व्यक्ति एक ट्रक नंबर पी बी- 06 क्यू 3392के पास खड़े थे. और वो पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे. पुलिस ने उनको पकड़ लिया और पूछताश की जिसका वो सही जवाब नहीं दे सके. शक होने पर जब ट्रक की तलाशी ली तों उसमें से भारी मात्रा में अफीम मिली. जिसका वजन करने पर अफीम 13 किलो की थीं.स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर की पुलिस ने उन चारों व्यक्तिओ को मोको पर काबु कर लिया और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के थाना में धारा 18/25/29/ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी डेरा बाबा नानक बटाला. हरप्रीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह वासी चक खासा बटाला. हरविंद्र सिंह पुत्र मुख्तार सिंह वासी बोहलिआ अजनाला अमृतसर. और जगतार सिंह पुत्र सरदुल सिंह के रूप में हुयी है. और ट्रक नंबर पी बी- 06 क्यू 3392 को भी कस्टडी में लिया गया है. पकड़े गए व्यक्तियों से और पूछताछ जारी है. मामले में और कुश मिलने की भी संभावना है

Leave a Comment

[democracy id="1"]